Social Sciences, asked by sunny5634, 1 year ago

जनगणना के साथ-साथ कुछ जनसुविधाओं के बारे में भी आँकड़े इकट्ठा किए जाते हैं। अपने शिक्षक के साथ चर्चा करें कि जनगणना का काम कब और किस तरह किया जाता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

जनगणना के साथ-साथ जो जनसुविधाओं के बारे में आँकड़े इकट्ठा किए जाते हैं वो निम्न प्रकार से है :  

2011 की जनगणना के दौरान कुछ जनसुविधाओं से संबंधित आंकड़े में एकत्रित किए गए। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ थी । जनगणना प्रत्येक 10 वर्ष पश्चात की जाती है। 2011 की जनगणना के अनुसार केवल 44% ग्रामीण लोगों को बिजली की प्राप्ति थी । लगभग 68% लोगों तक कि पानी की पहुंच थी तथा लगभग 36% लोगों को ही सफाई की सुविधा प्राप्त थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अपने इलाके की पानी, बिजली आदि कुछ जनसुविधाओं को देखें। क्या उनमें सुधार की कोई गुंजाइश है? आपकी राय में क्या किया जाना चाहिए? इस तालिका को भरें।क्या यह उपलब्ध है? उसमें कैसे सुधार लाया जाए?पानीबिजलीसड़कसार्वजनिक परिवहन

https://brainly.in/question/11145639

क्या आपके इलाके के सभी लोग उपरोक्त जनसुविधाओं का समान रूप से इस्तेमाल करते हैं? विस्तार से बताएँ।

https://brainly.in/question/11145654

Similar questions