जनहित में जारी किसी एक सामाजिक समस्या पर विज्ञापन तैयार कीजिए
Answers
Answered by
33
जनहित में एक सामाजिक समस्या पर विज्ञापन
समस्या — लड़कियों की भ्रूण हत्या और उनके साथ भेदभाव
बेटियां सुगंधित और शीतल हवायें है एक दिन वो आपके घर को अपने अस्तित्व से महका देंगी।
बेटियां पराया धन नही बल्कि भगवान द्वारा दिया गया अनमोल उपहार हैं।
बेटियों का बोझ न समझें बल्कि ये जान लें कि बेटियां बेटों से कम नही हैं।
इसलिये कन्या भ्रूण हत्या के पाप से बचें। ये न केवल न कानूनन अपराध है बल्कि सामाजिक बुराई भी है।
बेटियों को जीने का हक दें। उन्हें भी बेटों के समान आगे बढ़ने का मौका दें।
बेटी शिक्षित हो गयी तो समझो राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर हो गया।
Answered by
2
hope it help u.!.!.!.!.!.!.!.!
Attachments:
Similar questions