जनहित याचिका गरीबों की किस प्रकार मदद करती है
Answers
Answer:
जनहित याचिका गरीबों की बहुत कारगर ढंग से मदद कर सकती है। जनहित याचिका की प्रक्रिया बहुत सस्ती है। अतः गरीब व्यक्ति भी इस प्रक्रिया द्वारा न्याय प्राप्त कर सकता है । जनहित याचिका से गरीबों को सामाजिक न्याय की प्राप्ति होती है।
Answer:
जनहित याचिका वह याचिका होती है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी एक समुदाय या किसी भी जनसमूह के हितों या अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका में याचिका दायर कर सकता है। याचिका दायर करने से एक पूरे जन वर्ग को लाभ होता है ना की किसी एक व्यक्ति को और इसिलिए जनहित याचिका गरीब तबके के लोगों का हित करने में सहायक साबित हो सकती है।
Explanation:
जनहित याचिका (जहिया), भारतीय कानून में, सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए मुकदमे का प्रावधान है। अन्य सामान्य अदालती याचिकाओं से अलग, इसमें यह आवश्यक नहीं की पीड़ित पक्ष स्वयं अदालत में जाए। यह किसी भी नागरिक या स्वयं न्यायालय द्वारा पीडितों के पक्ष में दायर किया जा सकता है।