जनहित याचिका किस तरह गरीबों की मदद कर सकती है?
Answers
जनहित याचिका वह याचिका होती है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी एक समुदाय या किसी भी जनसमूह के हितों या अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका में याचिका दायर कर सकता है। याचिका दायर करने से एक पूरे जन वर्ग को लाभ होता है ना की किसी एक व्यक्ति को और इसिलिए जनहित याचिका गरीब तबके के लोगों का हित करने में सहायक साबित हो सकती है।
जनहित याचिका को कोई भी व्यक्ति दायर कर सकता है और इसे दायर करने का मकसद ही होता है जन का हित करना यानी की लोगों का भला करना।
Answer with Explanation:
जनहित याचिका गरीबों की बहुत कारगर ढंग से मदद कर सकती है। जनहित याचिका की प्रक्रिया बहुत सस्ती है। अतः गरीब व्यक्ति भी इस प्रक्रिया द्वारा न्याय प्राप्त कर सकता है । जनहित याचिका से गरीबों को सामाजिक न्याय की प्राप्ति होती है।
जनहित याचिका से अभिप्राय ऐसी याचिकाओं से हैं जिन्हें सामान्य के हित में पीड़ित व्यक्ति के जगह पर कोई भी अन्य व्यक्ति एक साधारण पोस्टकार्ड द्वारा याचिका दायर कर सकता है। इन याचिकाओं पर न्यायलय शीघ्रता से विचार करता है। इस प्रणाली के माध्यम से दबे हुए, अभावग्रस्त पीड़ित तथा शोषित व्यक्तियों के लिए न्याय का रास्ता सरल और सुलभ हुआ है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
न्यायिक सक्रियता मौलिक अधिकारों की सुरक्षा से किस रूप में जुड़ी है? क्या इससे मौलिक अधिकारों के विषय-क्षेत्र को बढ़ाने में मदद मिली है?
https://brainly.in/question/11844149
क्या आप मानते हैं कि न्यायिक सक्रियता से न्यायपालिका और कार्यपालिका में विरोध पनप सकता है? क्यों ?
https://brainly.in/question/11844150