जनजातीय समुदायों को कैसे जोड़ा जाए’-इस विवाद के दोनों पक्षों के क्या तर्क थे? ]
Answers
Answer:
जनजातीय समुदायों को कैसे जोड़ा जाए’- इस विवाद के दोनों पक्षों के निम्न तर्क थे :
कई ब्रिटिश प्रशासन मानव विज्ञानियों का मानना था कि जनजाति समुदाय की अपनी विशेष संस्कृति है जो हिंदू मुख्यधारा से काफी अलग है । उनका मानना था कि सीधे-साधे जनजाति लोग हिंदू समाज तथा संस्कृति से न केवल शोषित होंगे बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी उनका पतन होगा । इस कारण को ध्यान में रखते हुए उन्हें लगा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वे जनजातियों को संरक्षण दे ताकि वे अपने जीवन पद्धति तथा संस्कृति को बनाकर रख सके क्योंकि उन पर लगातार यह दबाव बन रहा है कि वह हिंदू संस्कृति की मुख्यधारा में अपने आप को मिला ले।
परंतु राष्ट्रवादी भारतीय मानते थे कि जनजाति संरक्षण के जो भी प्रयास हो रहे हैं वह दिशाहीन है तथा वास्तव में उनकी संस्कृति को बचाने का कार्य गुमराह करने का प्रयास था। इस कारण ही जनजातियों के पिछड़ेपन को प्राचीन संस्कृति के संग्रहालय के रूप में ही बना कर रखा गया था । वे हिंदू समाज की कई विशेषताओं को पिछड़ा हुआ मानते थे तथा जिन्हें सुधारा जाना आवश्यक था।न उन्हें लगता था कि जनजातियों को भी विकसित किए जाने की आवश्यकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अनन्तकृष्ण अय्यर तथा शरतचंद्र रॉय ने सामाजिक मानवविज्ञान के अध्ययन का अभ्यास कैसे किया?
https://brainly.in/question/11842325
भारत में प्रजाति तथा जाति के संबंधों पर हरबर्ट रिज़ले तथा जी.एस. घूर्य की स्थिति की रूपरेखा दें।
https://brainly.in/question/11842476