Hindi, asked by vidhisharma8816, 11 months ago

janam diwas k shubh avsar par mitar ko patra​

Answers

Answered by mahira15
2

पता :

दिनांक :

प्रिय मित्र अंकित,

नमस्ते!

प्रिय मित्र अंकित आशा है तुम कुशालमंगल होगे तथा परिवार में भी सभी कुशलमंगल होंगे। आगामी 5 फरवरी को तुम्हारा जन्म-दिवस है, इसलिए मैं इस पत्र में तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मेरे और मेरी परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है। उपहार स्वरूप मैं तुम्हे एक प्रचलित पुस्तक "Rich Dad Poor Dad" भेज रहा हूँ। आशा है, यह तुम्हें पसंद आएगी और तुम्हारे लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

तुम्हारा मित्र

mahira

Similar questions