Hindi, asked by krishna3117058, 11 months ago

janam ke 2 paryavaachi​

Answers

Answered by shubhi82
4

1) jivan

2) jindagi

hope it'll help

Answered by shikhaku2014
8

उत्तर

जन्म - उदय , उत्पत्ति , उत्साह , आरंभ , उत्पादन, इत्यादि।

पर्यावाची शब्द के बारे मे

जो शब्द के एक से ज्यादा अर्थ होते है , उन्हें पर्यावाची शब्द कहते है।

पर्यावाची शब्द को समानार्थक शब्द भी कहते है

( समान अर्थ वाले शब्द।)

ये शब्द अर्थ की दृष्टि से समान होते है।

जैसे -

इंद्र – देवराज, मधवा ,दवेंदर , सुरेश।

ईश्वर – परमात्मा, परमेस्वर ।

आग- अगिन , पावक, अनल।

पानी- जल , ।

पंछी - चिड़िया, पक्षी, ।

आदि।

ये सारे शब्द अपना स्वतंत्र अर्थ रखते है तथा कोई भी शब्द किसी का भी पूरी तरह पर्याय नही होता, लेकिन कुछ समानताओँ के कारण पर्याय मान लिए जाते हैं।

अभी हमने "जन्म" का पर्याय शब्द "उदय" देखा परंतु उदय का पर्याय शब्द प्रकट होना, आरोहण, चढ़ना है।

Similar questions