Hindi, asked by somyasahu079, 16 hours ago

जनमत निर्माण में आने वाली दो बाधाओं को लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
12

✎... जनमत निर्माण में आने वाली दो बाधायें इस प्रकार हैं...

  • निरक्षरता : जनमत निर्माण में निरक्षरता एक बड़ी बाधा बनकर उभरती है। शिक्षा एक अच्छा जागरूक और विवेकशील मतदाता और अच्छा नागरिक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वही निरक्षर लोगों का सीमित ज्ञान होने के कारण वे समस्याओं के गूण अर्थ को समझ नहीं पाते और नेताओं आदि के बहकावे में आ जाते हैं। इस कारण एक स्वस्थ जनमत निर्माण की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है।
  • निर्धनता : निर्धनता भी जनमत निर्माण की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बाधा है, क्योंकि निर्धनता के कारण लोगों को अपने जीवन की मूलभूत समस्याओं से निजात नहीं मिलती। वे अपनी मूलभूत समस्याओं से ही जूझते रहते हैं, उन्हें उन समस्याओं से ही जूझने का समय नहीं मिल पाता। इसके अलावा निर्धन लोग अपनी निर्धनता के अनेक तरह के प्रलोभन में आसानी से आ जाते हैं, और राजनेताओं को बिना सोचे समझे वह अपना मत दे देते हैं। इससे एक स्वस्थ जनमत निर्माण नहीं हो पाता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions