Social Sciences, asked by aditya92054, 6 months ago

जनमत शब्द का क्या अथ हैं ​

Answers

Answered by asamitsingh973
0

Answer:

लोकमत (जनमत) का अर्थ एवं परिभाषाएँ

पायः लोग लोकमत का अर्थ बहुमत अथवा सर्वसम्मति से लेते हैं,जो कि गलत है। कई बार बहुमत भी गलती कर सकता है और वह अल्पसंख्यकों के हितों की उपेक्षा कर सकता है। परन्तु लोकमत उसे कहते हैं जो कि विवेक और स्वार्थ रहित सद्धि के आधार पर आश्रित हो और जिसका लक्ष्य किसी जाति या वर्ग विशेष का हित नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज का हित हो । इस प्रकार सार्वजनिक हित के प्रश्नो पर आम जनता की राय को लोकमत कहते हैं और यह लोकमत किसी प्रश्न पर जनता के बहुमत से कुछ अधिक है।

लॉर्ड ब्राइस ने लोकमत की परिभाषा देते हुए लिखा है कि “साधारणतया लोकमत का अभिप्राय उन बातों के सम्बन्ध में जिनमें समाज की रुचि होती है अथवा जो समाज पर प्रभाव डालते हैं, उन पर मनुष्यों के जो विचार होते हैं, उनके योग से होता है ।

जिन्सबर्ग के शब्दों में,“लोकमत का अभिप्राय समाज में प्रचलित उन विचारों एवं निर्णयों के समूह से होता है जो सामान्यतः निश्चित रूप से प्रतिपादित होते हैं, जिनमें स्थायित्व का कुछ अंश होता है और जिनके प्रतिपादक उन्हें इस अर्थ में सामाजिक समझते हैं कि वे अनेक मस्तिष्कों के सामूहिक विचार के परिणाम हैं।”

रूसो का कहना है कि “लोकमत किसी विशेष समय या स्थान में प्रचलित प्रभावपूर्ण विचारधाराओं के आधारों पर निर्मित सार्वजनिक मत है।"

डॉ. बेनी प्रसाद के अनुसार, “यदि बहुसंख्या थोड़े की भलाई को ध्यान में रखकर (अर्थात् सम्पूर्ण समाज की भलाई को सामने न रखकर) कोई मत स्थिर करती है, तो हम उसे जनमत नहीं कह सकते। हम उस मत को जनमत कहते हैं जो समस्त समाज की उन्नति के लिए हो।”

Answered by JazzyKH
0

Answer:

जनमत meaning in Hindi:

आम लोगों की राय या विचार

Similar questions