janamdin ke Shubh avsar Par Ek aavedan Patra
Answers
Answered by
1
9 ,दसमेश पूरा,
करोल बाग़
नई दिल्ली - 110005
जनवरी 8 - 2017
विषय : मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र
प्रिय अमन,
तुम्हारा जन्मदिन 7 अगस्त को है। ईश्वर करे यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार आये। मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहता था। परन्तु उस दिन मुझे एक आवश्यक कार्य है जिसे मै छोड़ नहीं सकता। जिसके बारे में मै तुम्हे मिलने पर बताऊंगा। मैंने तुम्हारे लिए उपहार है। क्या तुम यह अनुमान लगा सकते हो की यह क्या है ? अनुमान लगाते रहो जब तक की यह तुम्हे मिल जाये। मै उसे पत्रवाहक द्वारा 7 अगस्त को भेज दूंगा। एक बार फिर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
तुम्हारा शुभचिंतक
राकेश
Please mark as brainliest and rate 5 stars
Similar questions