Janamdin par mitra ko badhai patra
Answers
Answer:
प्रिय अनुराग
आशा करता हूं तुम्हारे यहां सब ठीक-ठाक होगा , और तुम बिल्कुल स्वस्थ होगे। मैं यह पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि कल तुम्हारा जन्मदिन है। जिसमें मैं नहीं आ पाऊंगा। और तुम्हारे जन्मदिन को मिस कर दूंगा। इस पर मुझे बहुत खेद है ।
इसलिए तुम मेरे लिए ज्यादा दुखी मत होना। लेकिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं तुम्हारे अगली जन्मदिन पर जरूर आऊंगा। तुम्हारे कल के जन्मदिन के लिए तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएं। ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे । और तुम हमेशा स्वस्थ रहो। तुम अपना जन्मदिन बहुत अच्छे से मनाना । मैं तुम्हारे अगले जन्मदिन पर अवश्य आऊंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत पाणिनि
Answer:
आशा निवास, चैती चैराहा,
काशीपुर, उत्तरांचल
दिनंाक: 10.10.20…..
प्रिय घनश्याम गिरि,
शुभ आशीष।
कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि राज्य प्रशासन सेवा के तुम्हारे सफल प्रशिक्षण के पश्चात् तुम्हारी पहली तैनाती हरिद्वार हुई है। यह निःसंदेह ही तुम्हारे अथक परिश्रम का फल है। तुमने यह सिद्ध कर दिखाया है, कि मेहनत का फल सदैव मीठा होता है।
अतः इस शुभ अवसर पर तुम्हें मेरी व तुम्हारी मामी की ओर से हार्दिक बधाई।
तुम्हारा मित्र
पंकज गिरि