जनन ग्रंथि को हटाना गर्भ निरोधकों का विकल्प नहीं माना जा सकता है? क्यों?
Answers
जनन ग्रंथि को हटाना गर्भ निरोधकों का विकल्प नहीं माना जा सकता है क्योंकि गर्भ निरोधकों का उपयोग एक ऐच्छिक प्रक्रिया है, जिसमें दंपति अपनी इच्छा के अनुसार प्रयोग करके गर्भधारण से बचता है और जब आवश्यक न हो उसे न उपयोग करके सगर्भता में प्रवेश कर सकता है, परंतु जनन ग्रंथि को एक बार हटा देने पर शुक्राणु एवं अंडाणु का निर्माण स्थायी रूप से समाप्त हो जाता है तथा पुनः गर्भधारण कर पाना संभव हो जाता है।
इसके अतिरिक्त जनन ग्रंथियां से स्रावित होने वाले हार्मोनों का शरीर में अभाव हो सकता है , जिससे अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जनन स्वास्थ्य) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14775657#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जनसंख्या विस्फोट के कौन से कारण हैं?
https://brainly.in/question/14775881#
क्या गर्भनिरोधकों का उपयोग न्यायोचित है? कारण बताएँ।
https://brainly.in/question/14777087#