Sociology, asked by Gayathri818, 9 months ago

जनसंचार के महत्व का उल्लेख कीजिए। [6]
अथवा
जनसंचार की संरचना की विस्तृत विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by YQGW
2

Explanation:

मास कम्युनिकेशन केवल एक चैनल के माध्यम से जन दर्शकों तक सूचना का प्रसार कर रहा है। जन संचार के महत्व को उनके बारे में घटनाओं के बारे में निर्णय लेने के लिए उनके बारे में उपलब्ध कराई गई जानकारी के माध्यम से 'audeince जन की मदद करने के बारे में सूचित' निर्णय के रूप में वर्णित किया जा सकता है।

Answered by agarwalswati05
1
किसी अन्य भाषा में पढ़ें
ध्यान रखें
संपादित करें
लोकसम्पर्क या जनसम्पर्क या जनसंचार (Mass communication) से तात्पर्य उन सभी साधनों के अध्ययन एवं विश्लेषण से है जो एक साथ बहुत बड़ी जनसंख्या के साथ संचार सम्बन्ध स्थापित करने में सहायक होते हैं। प्रायः इसका अर्थ सम्मिलित रूप से समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, दूरदर्शन, चलचित्र से लिया जाता है जो समाचार एवं विज्ञापन दोनो के प्रसारण के लिये प्रयुक्त होते हैं।

जनसंचार माध्यम में संचार शब्द की उत्पति संस्कृत के 'चर' धातु से हुई है जिसका अर्थ है चलना।
Similar questions