Hindi, asked by ankurjayant407, 4 months ago

जनसंचार का सबसे पुराना माध्यम कौन सा है

Answers

Answered by Sнιναηι
12

here's your answer ⭐

उत्तर प्रिंट माध्यम जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना है। इसमें समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, पुस्तकें आदि शामिल हैं।

hope it helps you

thanks ☺️

good morning!!

Answered by shishir303
4

जनसंचार का सबसे पुराना माध्यम एवं विस्तृत माध्यम समाचार पत्र है। ।

व्याख्या :

समाचार पत्र जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है जिसकी पहुंच अमीर या गरीब समान रूप से है। समाचार पत्र जनसंचार का सबसे प्राचीन माध्यम भी है। समाचार पत्र का इतिहास दो सौ साल पुराना है, जो जनसंचार के अन्य माध्यमों की तुलना में बेहद प्राचीन है।

2 रुपये से लेकर 10 रुपये तक के समाचार पत्र को एक आम आदमी आसानी से खरीद सकता है जो उसके लिए रोज की दैनिक घटनाओं की जानकारी का स्रोत बनता है। अन्य सभी संचार माध्यम जैसे रेडियो, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल आदि में महंगे उपकरण के समान हैं, जिन से जुड़ने के लिए व्यक्ति अधिक खर्च करना पड़ता है। समाचार पत्र एक ऐसा माध्यम है जो घर-घर तक आसानी से पहुंच सकता है। बस इसके लिए सबसे आवश्यक होता यह है कि व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना चाहिए यानि उसे अक्षर ज्ञान होना चाहिए।

Similar questions