Hindi, asked by sp905660, 6 months ago

जनसंचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
40

जनसंचार की विशेषताओं का उल्लेख

आज के समय में जनसंचार ने मनुष्य के  जीवन को बहुत सरल बना दिया है| संचार और जनसंचार के विभिन्न माध्यम जैसे टेलीफ़ोन, इंटरनेट, फ़ैक्स, समाचारपत्र, रेडियो, टेलीविज़न और सिनेमा आदि | जनसंचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |

             जन संचार के माध्यम से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है | घर बैठे हिम हम अपने सारे काम आसानी से कर सकते है|  कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है ।

              ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्‌भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10601459

Prachin संचार के साधन अथवा संचार के आधुनिक साधन पर निबंध

Answered by mahendrasinghdharamp
1

Explanation:

jansanchar ki visheshtae

Similar questions