जनसंचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए
Answers
Answer:
जब मनुष्य जनसंचार का तात्पर्य भी नहीं जानता था तभी से ये माध्यम अस्तित्व में है। ... इन माध्यमों की यह प्रमुख विशेषता है कि मनुष्यों द्वारा उस समूह की भाषा, संस्कृति एवं रुचि के अनुसार संदेशों का सम्प्रेषण किया जाता है जिस समूह में संदेश प्रसारित करना होता है। जनसंचार के पारम्परिक माध्यम आदिकाल से ही अस्तित्व में है।
Explanation:
please mark me as brain least thank u
Explanation:
जनसंचार द्वारा विभिन्न विषयों पर आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ताकि अनेक समस्याओं का हल खोजा जा सके
जनसंचार द्वारा संदेश तीव्र गति से भेजा जाता है
युद्ध आपातकालीन दुर्घटना आदि के समय जनसंचार की मुख्य भूमिका होती है
जनसंचार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें जन सामान्य की प्रतिक्रिया का पता चल जाता है
संचार का प्रभाव गहरा होता है और उसे बदला भी जा सकता है
जनसंचार एक तरफा होता है