Hindi, asked by manojmalviya99771, 7 months ago

जनसंचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by ap4920015
3

Explanation:

संचार के साथ ‘जन’ शब्द जुड़ने से ‘जनसंचार’ शब्द बनता है। ‘जन’ का अर्थ भीड़, समूह तथा जन समुदाय से है। मनुष्य के सन्दर्भ में ‘जन’ का अर्थ हे बड़ी संख्या में एकत्र लोग। ‘‘यदि ‘जन’ शब्द को संचार का विशेषण माने तो इसका अर्थ होगा - ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करना या सम्मिलित करना। अर्थात् जब संचार की प्रक्रिया या संदेशों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया बड़े पैमाने पर होती है तो वह जनसंचार कहलाता है। इसमें महत्व विचारों का हे मशीन का नहीं क्योंकि मनुष्य ही विचारों का जनक है, मशीनों का अन्वेषक हे और जनसंचार का पुरस्कर्ता है।

Similar questions