Hindi, asked by meenakshisrnair09, 1 month ago

जनसंचार माध्यमों के लाभ व हानि बताइए?​

Answers

Answered by pranaysmaske
8

जनसंचार माध्यमों के लाभ ?​

Answer:

जनसंचार माध्यम के निम्नलिखित लाभ हैं- • यह हमारे दैनिक जीवन में शामिल हो गया है। इसने काल्पनिक जीवन को बढ़ावा दिया हैं। इससे पलायनवादी प्रवृत्ति बढ़ रही हैं। समाज में अश्लीलता व असामाजिकता बढ़ रही हैं।

Answered by franktheruler
2

जनसंचार माध्यमों के लाभ व हानि निम्न प्रकार से बताए गए है

  • जनसंचार उस प्रक्रिया को कहते है जिसके द्वारा लोग या कोई संगठन संचार के माध्यम से एक संदेश बड़ी संख्या में विषम व गुमनाम व्यक्तियों तक पहुंचाता है।
  • जन संचार के माध्यमों के लाभ व हानि
  • जन संचार के माध्यमों के लाभ :
  • लोगो को किसी बात की सूचना बड़े पैमाने पर मिलती है , एक साथ असंख्य लोगो को सूचना का प्राप्त होना।
  • जन संचार के माध्यम से जनमत का निर्माण होता है।
  • सरकारी नीतियों का प्रसारित होना।
  • जन संचार के माध्यम स्वास्थ्य तथा शिक्षा कार्यक्रमो के प्रसारण में सहायक होते है।
  • जन संचार के साधनों से मनोरंजन व आनंद का आदान प्रदान होता है।
  • लोगो का आपस में संपर्क बना रहता है व विपदा का सामना सभी एक साथ मिलकर करते है।
  • जन संचार के माध्यमों से हानि :
  • अधिक समय तक टेलीविजन देखने से समय का दुरुपयोग होता है।
  • कभी कभी जन संचार के माध्यमों से अफवाहें फ़ैल जाती है जैसे बम विस्फोट की झूठी खबर फैलने से भय का माहौल हो जाता है व लोग डर जाते है।
  • कभी कभी जन संचार के माध्यम आपसी

मतभेदों का कारण बनते है।

#SPJ2

Similar questions