Hindi, asked by ramghaniramghani139, 6 months ago

जनसंचार माध्यम के प्रश्न
जैसे समाचार किसे कहते है
संपादक से क्या आशय है​

Answers

Answered by shuchiamitgupta2110
1

Explanation:

समाचार किसी अनोखी या असाधारण घटना की अविलम्ब सूचना को कहते हैं,जिसके बारे में लोग प्रायः पहले कुछ न जानते हों,लेकिन जिसे तुरंत ही जानने की अधिक -से-अधिक लोगों में रुचि हो।”

वह जो किसी समाचार-पत्र अथवा पुस्तक को क्रम आदि से लगाकर और उसे सब प्रकार से ठीक करके प्रकाशित करता हो

Pls mark me Brainliest

Answered by Anonymous
1

आंसर

संचार : ‘संचार’ शब्द चर् धातु के साथ सम् उपसर्ग जोड़ने से बना है- इसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना। संचार संदेशों का आदान-प्रदान है। सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफलता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना संचार है।

संचार : ‘संचार’ शब्द चर् धातु के साथ सम् उपसर्ग जोड़ने से बना है- इसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना। संचार संदेशों का आदान-प्रदान है। सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफलता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना संचार है।इस प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।

  • संचार : ‘संचार’ शब्द चर् धातु के साथ सम् उपसर्ग जोड़ने से बना है- इसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना। संचार संदेशों का आदान-प्रदान है। सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफलता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना संचार है।इस प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।संचार के मूल तत्त्व : संचारक या स्रोत, एन्कोडिंग (कूटीकरण),
  • संदेश (जिसे संचारक प्राप्तकर्ता तक पहुँचाना चाहता है),
  • माध्यम (संदेश को प्राप्तकर्ता तक पहुँचाने वाला माध्यम होता है जैसे- ध्वनि-तरंगें, वायु-तरंगें, टेलीफोन, समाचारपत्र, रेडियो, टी वी आदि), प्राप्तकर्त्ता (डीकोडिंग कर संदेश को प्राप्त करने वाला),
  • फीडबैक (संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्त्ता की प्रतिक्रिया),
  • शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)

  • शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)संचार के प्रमुख प्रकार : सांकेतिक संचार, मौखिक संचार, अमौखिक संचार, अंत:वैयक्तिक संचार, अंतरवैयक्तिक संचार, समूह संचार, जन संचार।

  • शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)संचार के प्रमुख प्रकार : सांकेतिक संचार, मौखिक संचार, अमौखिक संचार, अंत:वैयक्तिक संचार, अंतरवैयक्तिक संचार, समूह संचार, जन संचार।जनसंचार : प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यान्त्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।
  • शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)संचार के प्रमुख प्रकार : सांकेतिक संचार, मौखिक संचार, अमौखिक संचार, अंत:वैयक्तिक संचार, अंतरवैयक्तिक संचार, समूह संचार, जन संचार।जनसंचार : प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यान्त्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।जनसंचार के माध्यम : अखबार, रेडियो, टीवी, इंटरनेट, सिनेमा आदि.

जनसंचार की विशेषताएँ :

  • की विशेषताएँ :इसमें फीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।
  • की विशेषताएँ :इसमें फीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।इसके संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।
  • की विशेषताएँ :इसमें फीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।इसके संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।संचारक और प्राप्तकर्त्ता के बीच कोई सीधा संबंध नहीं होता।

  • जनसंचार के लिये एक औपचारिक संगठन की आवश्यकता होती है।
  • जनसंचार के लिये एक औपचारिक संगठन की आवश्यकता होती है।इसमें ढेर सारे द्वारपाल काम करते हैं।

\sf\huge\bold\pink{\underbrace{mark\:as\: brainliest}}

Similar questions