Hindi, asked by sonikagarg509, 6 months ago

जनसंचार माध्यम पर लेख बताइए।
plzzz थोड़ा बड़ा होना चाहिए 3-4 पेज का​

Answers

Answered by Anonymous
6

अपने विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित करने के लिए मनुष्य को संचार की आवश्यकता पड़ती है । संचार मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में हो सकता है । पहले मनुष्य आपस में बोल या इशारे से अपनी अभिव्यक्ति करता था ।

वैज्ञानिक प्रगति ने उसे संचार के अन्य साधन भी उपलब्ध करवाए । अब मनुष्य दुनिया के छोर पर मौजूद व्यक्ति से दुनिया के दूसरे छोर से वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से बात करने में सक्षम है । ये वैज्ञानिक उपकरण ही संचार के साधन कहलाते हैं ।

टेलीफोन, रेडियो, समाचार-पत्र, टेलीविजन इत्यादि संचार के ऐसे ही साधन हैं टेलीफोन ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से एक बार में कुछ ही व्यक्तियों से संचार किया जा सकता है, किन्तु संचार के कुछ साधन भी है, जिनकी सहायता से एक साथ कई व्यक्तियों से संचार किया जा सकता हे ।

जिन साधनों का प्रयोग कर एक बडी जनसंख्या तक विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित किया जाता है, उन्हें हम जनसंचार माध्यम कहते हैं । जनसंचार माध्यमों को कुल तीन वर्गों-मुद्रण माध्यम, इलेक्ट्रानिक माध्यम एवं नव-इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विभाजित किया जा सकता है । मुद्रण माध्यम के अन्तर्गत समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, पैम्फलेट, पोस्टर, जर्नल पुस्तकें इत्यादि हैं ।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अन्तर्गत रेडियो, टेलीविजन एवं फिल्में आती है और इण्टरनेट जनसंचार का

नव-इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है । इनमें से रेडियो, टेर्लाबि एवं इण्टरनेट वेब तरंगों के माध्यम से कार्य करते हैं । वर्तमान समय में वेब तरंगों की सहायता से सूचना का आदान-प्रदान करने में मोबाइल भी काफी सुगम व सशक्त साधन बन गया है ।

ऑर्थर सी क्लार्क ने कहा भी है- ”वेब तरंगों हेतु सीमाएं महत्व नहीं रखती और अन्तरिक्ष की ऊंचाइयों से तो राष्ट्रीय सीमाएँ स्वतः मिल जाती हैं । आने वाले कल का संसार सीमा बन्धन से मुक्त होगा ।”

brainliest pls

Similar questions