Hindi, asked by sonikagarg509, 3 months ago

जनसंचार माध्यम पर श्लोक thoughts​

Answers

Answered by priyabhardwaj519
1

Answer:

संचार और जनसंचार के विभिन्न माध्यमों - टेलीफोन ,इंटरनेट, फैक्स ,समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा आदि

के जरिए मनुष्य संदेशों के आदान-प्रदान में एक दूसरे के बीच की दूरी और समय लगातार कम से कम करने की कोशिश कर रहा है।

यही यही कारण है कि आज जनसंचार माध्यमों के विकास के साथ न सिर्फ भोगोलिक दूरियां कम हो रही है। बल्कि सांस्कृतिक और मानसिक रूप से भी हम एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।

दुनिया के किसी भी कोने में कोई घटना हो जनसंचार माध्यमों के जरिए कुछ ही मिनटों में हमें खबर मिल जाती है।

अगर वहां किसी भी टेलीविजन समाचार चैनल का संवाददाता मौजूद हो तो हमें वहां की तस्वीरें भी हमें तुरंत देखने को मिल जाती है।

संचार और जनसंचार के माध्यम हमारी अनिवार्य आवश्यकताएं बन गई है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में उनकी बहुत अहम भूमिका हो गई है। उनके बिना हम आज आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। वे हमारे लिए ना सिर्फ सूचना के माध्यम है। बल्कि वह हमें जागरूक बनाने और हमारा मनोरंजन करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Similar questions