Hindi, asked by sharifnandanp9kubo, 1 year ago

जनसंचार पर ३० पंक्तियाँ
कृपया हेल्प करें

Answers

Answered by Aaravtiwari
3
Hey dear friend ,
Here is your favorite answer

■■■■ 【जनसंचार】■■■

जनसंचार शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ।
जिनमें पहला शब्द जन तथा दूसरा शब्द संचार है ।पहले शब्द जन का अर्थ लोग या व्यक्ति, तथा दूसरे शब्द संचार का अर्थ एक दूसरे की भावनाओ या भाषाओं या विचारों का आदान-प्रदान करना है । संचार का अर्थ हम हिंदी व्याकरण में किसी चीज के फैलने या फैलाने से भी मान सकते हैं । जैसे किसी बीमारी का संचार होता है किसी रोग का संचार होता है या किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं विचारों या बुद्धिजीवियों के आदर्श वाक्य कभी समझा ही माना जाता है । जनसंचार से तात्पर्य लोगों की बातों एवं उनके बीच में होने वाली बातचीत वार्तालाप को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला माध्यम जनसंचार कहलाता है । आज के वर्तमान समय में जनसंचार बहुत ही सुंदर हो गया है , जो वायरलेस मोबाइल के माध्यम से सबसे सरल व शुभ माना जाता है प्राचीन समय में जनसंचार के माध्यम बहुत ही दुर्बल हुआ कष्टप्रद माने जाते थे , परंतु आज के वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की मदद वह आधुनिक सामान्य वस्तुओं की उपयोगिता से जनसंचार के माध्यम बहुत ही सरल तथा अधिक संख्या में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । उदाहरण के लिए सबसे सरल तथा सबसे सस्ता माध्यम वायरलेस मोबाइल जिसे हम साधारणतया मोबाइल फोन के नाम से भी जानते हैं , को मान सकते हैं उसके बाद कंप्यूटर लैपटॉप वायरलेस फैक्स आदि को भी जनसंचार का एक अति पर्याप्त एवं सुगम माध्यम माना जाता है ।

I think it's very helpful for you .


Thanks ;)☺☺
Similar questions