English, asked by sahuhemlata1975, 5 months ago

जनसंचार से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by janumalik17
2

Answer:

संचार के साथ ‘जन’ शब्द जुड़ने से ‘जनसंचार’ शब्द बनता है। ‘जन’ का अर्थ भीड़, समूह तथा जन समुदाय से है। मनुष्य के सन्दर्भ में ‘जन’ का अर्थ हे बड़ी संख्या में एकत्र लोग। ‘‘यदि ‘जन’ शब्द को संचार का विशेषण माने तो इसका अर्थ होगा - ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करना या सम्मिलित करना। अर्थात् जब संचार की प्रक्रिया या संदेषों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया बड़े पैमाने पर होती है तो वह जनसंचार कहलाता है। इसमें महत्व विचारों का हे मशीन का नहीं क्योंकि मनुष्य ही विचारों का जनक है, मशीनों का अन्वेषक हे और जनसंचार का पुरस्कर्ता है।

टेक्नालॉजी (प्रोद्योगिकी) के कारण अथवा उसके सहयोग से जनसंचार को प्रभावी ढ़ंग से अंजाम दिया गया है। अत: संचार की अपेक्षा जनसंचार एक व्यापक क्रिया है। जब हम एक बड़े श्रोता या दर्शक समूह के साथ संचार करते हैं, तो वह जनसंचार कहलाता है। जनसंचार का श्रोता, दर्शक एक समूह होता है।

जनसंचार प्राय: एकतरफा होता है। श्रोता और दर्शक गुमनाम होते हें। रेडियो का श्रोता रेडियो वाचक को देख नहीं सकता, दूरदर्शन का दर्शक कार्यक्रम देने वाले का देख तो सकता है पर उससे बात नहीं कर सकता। श्रोता उनको नहीं जानता। इसलिए जो संदेश श्रोता या दर्शकों तक पहुंचता हे उसकी प्रतिक्रिया यानी फ़ीडबैक वापस श्रोता तक नहीं लौटती। जनसंचार में प्रेषक और बड़ी संख्या में श्रोता के बीच एक साथ सम्पक्र स्थापित होता रहता है। इसमें इस बात की संभावना बनी रहती है कि सूचना या जानकारी प्राप्त करने वाले लोगों में से अधिकांश में कुछ न कुछ प्रतिक्रिया अवष्य उत्पन्न होगी।

जनसंचार के माध्यम हें- समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन, फिल्म, कम्प्यूटर आदि। आमतौर पर जनसंचार शब्द का प्रयोग टीवी, रेडियो, समाचार-पत्र, पत्रिका, फिल्म या संगीत रिकार्ड आदि के माध्यम से सूचना, संदेश, कला व मनोरंजन सामग्री के वितरण को दर्शाने के लिए किया जाता है।

अन्तवैयक्तिक, समूह व अन्य आमने-सामने की स्थिति वाले संचार से जनसंचार काफी भिन्न है। इस संचार में एक संदेश को काफी बडी संख्या में आडियंस के पास पहुंचाया जाता है। संदेश प्राप्त करने वाले लोगों की सांस्कृतिक, भौगोलिक, भाषायी दशा इत्यादि में कोई समानता हो भी सकती है और नहीं भी।

Answered by Anonymous
2

Explanation:

जनसंचार नई सभ्यता का शब्द है जब से संचार की नई तकनीक साधन मुद्रा प्रसार यंत्र आदि विकसित हुआ तब से शब्द प्रयोग में आने लगा है जब हम किसी समूह के साथ प्रत्यक्ष संवाद करते हैं इसके वजह किसी आंतरिक माध्यम से समाधि स्थापित करते तो उसे जनसंचार कहते हैं उदाहरण प्रत्येक कक्षा में पढ़ाना पढ़ाया गया समाचार पत्र के माध्यम है

hope it help you

Similar questions