Social Sciences, asked by mdsohailkhan6627, 1 year ago

जनसंख्या मानव पूँजी में कब बदल जाती है।

Answers

Answered by KarunaAnand
7

《 जनसंख्या मानव पूंजी में कब बदल जाती है ? 》

जब हम शिक्षा , प्रशिक्षण , चिकित्सा , रोजगार , में निवेश करते हैं | तो जनसंख्या मानव पूंजी में बदल जाती है |

☆ और मानव पूंजी का निवेश भौतिक पूंजी की तरह फल प्रदान करती है |

जब हम जनसंख्या को पूरी तरह उपयोग में लाएंगे | उसे प्रशिक्षण देंगे और उसे साक्षर बनाएंगे | तब वह हमारे लिए बोझ नहीं रहेगी | वह एक मानव पूंजी की तरह कार्य करेगी |

☆ जब हम जनसंख्या का सही उपयोग सही कार्य में लगाएंगे | तब मानव पूंजी बढ़ेगी और वह जनसंख्या मानव पूंजी में तब्दील हो जाएगी , अर्थात बदल जाएगी |

Similar questions