Biology, asked by mirtunjaykumar489, 2 months ago

जनसंख्या नियंत्रण की विभिन्न विधियों का वर्णन करें।​

Answers

Answered by NOBITA7479
0

Answer:

जनसंख्या नियन्त्रण की कुछ प्रमुख विधियाँ निम्नलिखित हैं-

गर्भनिरोध (Contraception)

संभोग-स्थगन (Sexual abstinence)

शिशु मृत्युदर को कम करना जिससे लोगों का डर (बच्चों के न बचने का) कम हो और वे अनावश्यक बच्चे न पैदा करें।[1]

गर्भपात

स्त्रियों की प्रतिष्ठा में वृद्धि की जाय जिससे परम्परागत लैंगिक श्रम विभाजन के बजाय नये प्रकार का लैंगिक श्रम विभाजन हो।

बंध्यकरण (Sterilisation)

एकल शिशु नीति तथा द्वि शिशु नीति

परिवार नियोजन[2]

छोटे परिवार को आदर्श के रूप में स्वीकारना[2]

लैंगिक समानता प्रदान करके।

Similar questions