जनसंख्या संगठन किसे कहते हैं
Answers
Explanation:
जनसंख्या संगठन से तात्पर्य जनसंख्या की उम्र विशेषताओं से है जिनकी सहायता से दो भिन्न प्रकार के व्यक्तियों या समूहों में अंतर किया जाता है। आयु , लिंग साक्षरता, आवास का स्थान, व्यवसाय आदि ऐसे महत्वपूर्ण घटक है जो जनसंख्या संघठन को प्रदर्शित करते हैं ।
प्रतिशत (Percent) गणित में किसी अनुपात को व्यक्त करने का एक तरीका है। प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)एक सौ में एक। उदाहरण के लिये माना कि गणित के प्रश्नपत्र का पूर्णांक 50 है और उस प्रश्नपत्र में कोई छात्र 48 अंक प्राप्त करता है तो कहते हैं कि उस छात्र को 48/50 = 96/100 = 96 प्रतिशत (96%) अंक मिले। इसी तरह कहते हैं कि वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा 20% है। किसी कक्षा में 20 विद्यार्थियों में से केवल 15 ही उतीर्ण हुए तो कहेंगे कि केवल 75% विद्यार्थी उतीर्न हुए तथा 25% अनुतीर्ण (फेल) हो गये।