जनसंख्या-विभाग को घर-घर जाकर सूचनाएँ एकत्रित करने वाले ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो हिंदी और अंग्रेज़ी में भली-भाँति बात कर सकते हों और सूचनाओं को सही-सही दर्ज कर सकते हों। इसके साथ ही आवेदकों में विनम्रतापूर्वक बात करने की योग्यता होनी चाहिए। इस काम में अपनी रुचि | प्रदर्शित करते हुए जनसंख्या विभाग के सचिव को आवेदन-पत्र लिखिए।
Answers
सेवा में
सचिव
जनसंख्या-विभाग
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार
दिल्ली
महोदय,
आपके विभाग द्वारा दैनिक 'राष्ट्रीय सहारा' के 10 अक्तूबर के अंक में प्रकाशित विज्ञापन पढ़ा। आपके विभाग को घर-घर जाकर सूचनाएँ एकत्रित करने के लिए युवाओं की आवश्यकता है। मैं इस कार्य के लिए अपनी सेवाएँ प्रस्तुत कर रहा हूँ।
मेरी योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है :
1. नाम : आफ़ताब आलम
2. पिता का नाम : मुहम्मद आरिफ़
3. आयु : 22 वर्ष
4. शैक्षिक योग्यता : (क) बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण, मोहयाल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली।
(ख) बी०ए० की उपाधि, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, नई दिल्ली।
5. अन्य योग्यताएँ : (क) 'ओसवाल गारमेंटस' कंपनी के लिए घर-घर जाकर जानकारियाँ एकत्रित कीं।
(ख) विदयालय और महाविद्यालय स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में वाद-
विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए।
6. पता : 130, निम्न आय वर्ग फ़्लैट्स, शक्तिखंड-1, इंदिरापुरम, गाजियाबाद।
आपके विभाग द्वारा चुने जाने पर मैं मन लगाकर सूचनाएँ एकत्रित करने का कार्य करूँगा।
भवदीय
आफताब
दिनांक : 15 अक्तूबर, 20...