जनसंख्या विस्फोट के कौन से कारण हैं?
Answers
जनसंख्या विस्फोट के निम्नलिखित कारण हैं -
(1) निम्न सामाजिक स्तर :
हमारे देश में लोगों का रहन-सहन का स्तर निम्न है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश जनता निर्धन है ,जो यह विश्वास करती है कि जितने अधिक बच्चे होंगे, वे उतने ही अधिक धनोपार्जन करेंगे । इस कारण निर्धन परिवार के लोग जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं देते हैं।
(2) निरक्षरता :
भारत में निरक्षरता का प्रतिशत ज्यादा है। अतः लोग छोटे परिवार का महत्व नहीं समझते हैं । इस कारण लगातार जनसंख्या बढ़ती रहती है ।
(3) सामाजिक रीति रिवाज :
पुत्र प्राप्ति की कामना हेतु लोग कई संतानें पैदा कर लेते हैं , इसके कारण परिवार बड़ा होता जाता है।
(4) मृत्यु दर में निरंतर कमी :
विभिन्न आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य कारणों के फल स्वरुप मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है एवं जन्म दर बढ़ रही है।
(5) खाद्यान्न का उच्च उत्पादन :
तकनीकी सुधार एवं वैज्ञानिक अनुसंधानों के फलस्वरूप खाद्यान्न के उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जनन स्वास्थ्य) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14775657#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क्या विद्यालयों में यौन शिक्षा आवश्यक है? यदि हाँ तो क्यों?
https://brainly.in/question/14775781#
क्या आप मानते हैं कि पिछले 50 वर्षों के दौरान हमारे देश के जनन स्वास्थ्य में सुधार हुआ है? यदि हाँ, तो इस प्रकार के सुधार वाले कुछ क्षेत्रों का वर्णन कीजिए?
https://brainly.in/question/14775846#
Answer:
| जनसंख्या विस्फोट का कारण धर्म .
- जनसंख्या विस्फोट का कारण धर्म नहीं, सामाजिक बुराइयां...
इसे धर्म से जोड़कर देखना बिलकुल गलत है. जिन लोगों में शिक्षा का अभाव है, वहां बच्चों की संख्या ज्यादा है. गरीबी इसका प्रमुख कारण है. गरीब परिवार में अगर बच्चे ज्यादा होते हैं, तो उनके लिए कमाई का एक हाथ बढ़ जाता है.