Geography, asked by shivapadhy7111, 8 months ago

जनसंख्या वृद्धि किसे कहते है? विश्व में जनसंख्या के असमान वितरण से उत्पन्न समस्याओं एवं उसके समाधान के उपायों का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by sureshkumar13267
0

Answer:

किसी विशेष समय अंतराल मैं किसी देश , राज्य, स्थान के निवासियों की संख्या में परिवर्तन होता है उसे जनसंख्या वृद्धि कहते हैं।

विश्व में जनसंख्या के असमान वितरण से उत्पन्न समस्याओं एवं उसके समाधान के उपाय निम्न है-

१. जन्म दर को काम करके।

२. व्यक्तियों का एक स्टाइल से दूसरे क्षेत्र में चले जाना एवं आवास के बदलाव को रोककर।

३. ग्रामीणों को रोजगार देकर तथा उन्हें रोजगार प्राप्ति के लिए शहर जाने से रोकना।

४. बड़े कार्यक्रमों तथा नुक्कड़ नाटकों द्वारा लोगों को जागृत करना चाहिए की हमें जनसंख्या वृध्दि को रोकना चाहिए।

इस प्रकार हम जनसंख्या के असमान वितरण से उत्पन्न समस्याओं का समाधान से छुटकारा पा सकते हैं।

Similar questions