Social Sciences, asked by benjamin2155, 1 year ago

जनसंख्या वृद्धि या परिवर्तन के तीन प्रमुख घटक कौन-कौन से हैं?

Answers

Answered by shishir303
27

जनसंख्या वृद्धि या परिवर्तन के तीन प्रमुख घटक हैं...

  • जन्म दर
  • मृत्यु दर
  • प्रवास

किसी जनसंख्या में वृद्धि या कमी के पैमाने यह तीन घटक नमक माने जाते हैं।

जन्म दर से तात्पर्य एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में कितने जीवित बच्चों ने जन्म लिया तो वह उस क्षेत्र की जन्म दर कहलायेगी।

मृत्यु दर से तात्पर्य एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में कितने व्यक्तियों की मृत्यु हुई तो वो इस क्षेत्र की मृत्यु दर कहलायेगी।

प्रवास से तात्पर्य लोगों का एक क्षेत्र को से दूसरे क्षेत्र में होने वाला पलायन।

Similar questions