Hindi, asked by ashutosh8049, 1 year ago

जनसंख्या वृध्दि के कारण

Answers

Answered by tanmaybhere100
3

भारत में आबादी बढ़ने के दो प्रमुख आम कारण हैंः

– जन्म दर का प्रतिशत मृत्यु दर से अधिक होना। हमने मृत्यु दर के प्रतिशत को तो सफलतापूर्वक कम दर दिया है पर यही कार्य जन्म दर के बारे में नहीं किया जा सकता।

– विभिन्न जनसंख्या नीतियों और अन्य उपायों से प्रजनन दर कम तो हुई है पर फिर भी यह दूसरे देशों के मुकाबले बहुत अधिक है।

बताए गए यह दो कारण विभिन्न सामाजिक मुद्दों से परस्पर संबंद्ध हैं जिससे देश की आबादी बढ़ती जा रही है।

– जल्दी शादी होना और सार्वभौमिक विवाह प्रणाली: वैसे तो कानूनी तौर पर लड़की की शादी की उम्र 18 साल है, लेकिन जल्दी शादी की अवधारणा यहां बहुत प्रचलित है और जल्दी शादी करने से गर्भधारण करने की अवधि भी बढ़ जाती है। इसके अलावा भारत में शादी को एक पवित्र कर्तव्य और सार्वभौमिक अभ्यास माना जाता है जहां लगभग सभी महिलाओं की शादी प्रजनन क्षमता की आयु में आते ही हो जाती है।

Answered by GK17
3
अनपड़ता के कारण लोगों को इस बारे में कोई ज्ञान नहीं है कि जनसंख्या बड़ रही है
बाल विवाह
जन्म दर मृत्यु दर से ज्यादा है
बहुत बीमारियों के इलाज से मृत्यु दर का कम होना
Similar questions