Hindi, asked by omp858542, 5 months ago

जनसंपर्क माध्यम किसे कहते हैं हिंदी व अंग्रेजी के कुछ समाचार पत्र और दूरदर्शन चैनलों यानी टीवी चैनलों के नाम लिखो​

Answers

Answered by ivallithanmay
1

ANSWER

संचार जीवन की निशानी है। मनुष्य जब तक जीवित है, वह संचार करता रहता है। यहाँ तक कि एक बच्चा भी संचार के बिना नहीं रह सकता। वह रोकर या चिल्लाकर अपनी माँ का ध्यान अपनी ओर खींचता है। एक तरह से संचार खत्म होने का अर्थ है-मृत्यु। वैसे तो प्रकृति में सभी जीव संचार करते हैं लेकिन मनुष्य की संचार करने की क्षमता और कौशल सबसे बेहतर है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसे सामाजिक प्राणी के रूप में विकसित करने में उसकी संचार क्षमता की सबसे बड़ी भूमिका रही है

HOPE IT HELPED !!!!❤️

Similar questions