Hindi, asked by anshul3937, 7 months ago

Janjati jansankhya ka 85 % bhag is jagah rahata hai​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

बीबीसी रेडियो फोर की एक टीम आँकड़ों और सांख्यिकी पर नज़र रखती है. इस टीम से अक्सर उन दावों की जांच करने के लिए कहा जाता है जिसके बारे में रेडियो श्रोताओं के लिए यक़ीन करना मुश्किल होता है.

रेडियो टीम ने ऐसे ही चार दावों की पड़ताल करने की कोशिश की.

क्या दुनिया के 85 सबसे अमीर लोगों के पास दुनिया की सबसे गरीब आधी आबादी के बराबर पैसा है?

इस आंकड़े का जिक्र वाशिंगटन पोस्ट से लेकर सीएनएन तक में किया जाता है.

यह आँकड़ा ब्रिटिश स्वंयसेवी संस्था ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट से लिया गया है. जब इसने बहुत सारे लोगों का ध्यान खींचा तो संस्था ने ब्रिटेन के लिए एक और आंकड़ा जारी किया.

इन आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के पाँच सबसे अमीर परिवारों के पास सबसे ग़रीब 20 फ़ीसदी आबादी के मुकाबले अधिक संपत्ति है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन आँकड़ों की गणना कैसे की गई?

आंकड़ों का खेल

ऑक्सफैम जीबी में शोध विभाग के प्रमुख रिकॉर्डो फ़्यूएंट्स-नीवा ने क्रेडिट स्विस बैंक की तरफ से जारी ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2013 के आँकड़ों पर विचार किया.

उन्होंने पाया कि दुनिया की आधी सबसे गरीब आबादी के पास दुनिया की कुल संपत्ति का एक प्रतिशत से भी कम हिस्सा है. ये आंकड़ा करीब 1.7 ट्रिलियन डालर है.

इसके बाद उन्होंने फोर्ब्स के धनी लोगों की लिस्ट देखी और पाया कि शीर्ष 85 अरबपतियों की कुल संपत्ति भी करीब 1.7 ट्रिलियन डालर है.

ब्रिटेन के आंकड़े भी इसी तरह निकाले गए. इसके लिए क्रेडिट स्विस के आंकड़ों और फोर्ब्स की लिस्ट को आधार बनाया गया.

फ़्यूएंट्स-नीवा कहते हैं, "इसे हम मानते हैं, सभी इसे मानते हैं, इसमें कुछ कमियां भले ही हैं लेकिन ये सबसे बेहतर है."

Similar questions