Hindi, asked by dinesh9245, 10 months ago

janmdin ke Uphar ke liye chacha ji ko Dhanyavad Patra likhe​

Answers

Answered by gracy55
253

Explanation:

स्थान………………

दिनांक……………..आदरणीय चाचाजी,

मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर आपके उपहार को पाकर बहुत खुश हुँ। वह एक हाथ घडी़ है। मैंने उसकी आजमाईश कर ली है। वास्तव में, यह सही समय बताती है। मैंने पढ़ाई और परीक्षा के दौरान सदा उसकी आवश्यकता महसूस की। अपने मित्रों से भी मुझे कुछ उपहार प्राप्त हुए थे। मेरे सहपाठी रमन ने मुझे वीडियो गेम भेंट किया था। पड़ोसी अनिल ने मुझे एक पाॅकेट ट्रांजिस्टर दिया था, लेकिन आपका उपहार सबसे सुन्दर रहा। सभी ने उसे बेहद सराहा और पसन्द किया। उसका डायल और अंक रात में चमकते हैं। मैं अंधेरे में भी समय देख सकता हूँ। मैं सोचता हूँ शायद उसमें रेडियम इस्तेमाल किया गया होगा। उसका आकार भी सुन्दर है। निःसदेह वह मुझे समय का पाबन्द बना देगी। मैं सही प्रकार से समय का सदुपयोग करना सीख जाऊँगा।

वह घड़ी मुझे आपके प्रेम और स्नेह की याद हरदम दिलाती रहेगी। मुझे आपका आभव बहुत अखरा।

चाचाजी को पे्रम प्रणाम तथा अनुराधा व आशीष को प्यार।

आपका प्रिय भतीजा,

please mark me as a brainliest


gracy55: please mark me as a brainliest
gracy55: please
Answered by patilkb
26

HEY THIS IS YOUR ANSWER..... OK.

OK.

१२५ ,विकास नगर मार्ग,

लखनऊ - ७५

दिनांकः ०३/०१/२०१८

आदरणीय चाचा जी ,

सादर चरण स्पर्श , आप कैसे है व आपका स्वास्थ्य कैसा है ? आपके द्वारा भेजा गया उपहार आज ही प्राप्त हुआ।डाकिये ने जैसे ही डाक दिया ,मैं  समझ गया कि आपको अपना वादा याद था।गत वर्ष आपने मुझे वचन दिया था कि कक्षा में प्रथम आने पर मुझे उपहार देंगे। आपका यह उपहार अमूल्य है।

मेरे जन्मदिन पर घडी भेज कर आपने मेरे मन की बात पूरी कर दी।घड़ी न होने के कारण मुझे कई बार विद्यालय जाते हुए देर हो जाती थी। परीक्षा देते समय भी घड़ी के बिना बड़ी कठिनाई होती थी। मेरी कलाई पर बंधी घडी सदैव  मुझे समय की पाबंदी पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी।घडी बहुत सुन्दर और बहुत उपयोगी है।इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूँ। चाचा जी आपसे भेंट हुए भी बहुत समय बीत गया है।पार्सल भेजने के स्थान पर आप स्वयं आ जाते तो मुझे और भी अच्छा लगता।माँ भी आपकी राह देख रही है।

चाचा जी को प्रणाम।सोनू और मोनू को प्यार  !

आपका

भतीजा/ भतीजी।

नाम:- ???? यौर नेम।

Similar questions