Hindi, asked by kaswini39091, 10 months ago

Janmdin per Mitra dwara bheje Gaye Uphar ka Dhanyavad prakat karte hue Patra likhiye

Answers

Answered by SGMANDAL
1

Answer:

प्रिय मित्र अंशुमान,

नमस्कार। 

यहाँ पर हम सभी लोग कुशल से हैं और आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मित्र! परसों मेरी बारहवीं वर्षगांठ थी। इस अवसर पर मेरे पापा ने सभी सगे-सम्बन्धियों तथा मित्रों को भी आमंत्रित किया था। 

मित्र! इस शुभ अवसर पर तुम्हारे सिवा प्रायः सभी लोग आये थे। हम सभी तुम्हे बार-बार याद कर रहे थे। जन्मदिन का उत्सव खूब जोर-शोर से चल रहा था, तभी अचानक डाकिये की आवाज आयी। मैं निकलकर बाहर आया तो उसने मुझसे हस्ताक्षर कराकर एक छोटा सा पार्सल दिया। मैंने जैसे ही उस पार्सल को खोला तो उसमें से एक सुन्दर सी घड़ी निकली, जिसे तुमने उपहारस्वरूप भेजा था। 

प्रिय मित्र! मैं इस सुन्दर उपहार के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए इस उपहार का सदुपयोग करूँगा और इससे पूरा-पूरा लाभ उठाउंगा। अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। शेष शुभ-

                                                                                                                                    तुम्हारा प्रिय मित्र 

23 जनवरी, 2020

hope it helps you

Answered by sourya1794
16

\bf\:{\underline{Correct\:Question}}:-

अपने जन्म-दिवस पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद-पत्र लिखिए।

\bf\:{\underline{AnSwEr}}:-

अमरपुर,बाँका

बिहार

दिनांक : 18 जुलाई, 2020

प्रिय मित्र रोहित

सप्रेम नमस्कार

कल तुम्हारा भेजा गया एक पार्सल मिला। खोलकर देखा तो उसमें एक बहुत सुंदर घड़ी थी, जो तुमने मेरे जन्म -दिवस के उपलक्ष्य में मुझे उपहारस्वरूप भेजी थी । घड़ी अत्यंत आकर्षक थी। जब इसे मैंने अपने मित्रों को दिखाया, तो सभी ने उसकी सराहना की। मेरे जन्म-दिवस पर तुम्हारे न आने से मैं सचमुच तुमसे नाराज़ था, परंतु घड़ी के साथ भेजा गया तुम्हारा पत्र पढ़कर जब मुझे विदित हुआ कि उस दिन तुम सचमुच अस्वस्थ थे, मेरी नाराज़गी जाती रही। इस सुंदर उपहार के लिए धन्यवाद। वैसे इतना कीमती उपहार भेजने की क्या आवश्यकता थी, मेरे लिए तो तुम्हारा स्नेह ही पर्याप्त था। अब तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है? मित्र, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना, क्योंकि ये परीक्षा के दिन हैं। मेरी परीक्षाएँ 20 जुलाई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा के बाद तुमसे अवश्य मिलूँगा, तब ढेर सारी बातें करेंगे और ग्रीष्मावकाश की योजना भी बनाएँगे। इतने सुंदर तथा आकर्षक उपहार के लिए एक बार पुन: धन्यवाद।

तुम्हारा प्रिय मित्र

सौर्य

Similar questions