Hindi, asked by arunima0507, 10 months ago

jansadharan ko corona virus se bachne ke liye ek vigyapan​

Answers

Answered by shishir303
45

। जनसाधारण को कोरोना वायरस से बचाने के लिये एक विज्ञापन ।

दो गज की दूरी है, जरूरी

आप ये बात समझ लो पूरी

मुँह को मास्क से है ढकना

बाहर जानेपर ये काम है करना

हाथ को समय समय पर धोना

ताकि दूर रहे हमसे कोरोना।

कोरोना महामारी के कारण महीनों तक लॉकडाउन लगाने के बाद में अब हम सामान्य जिंदगी में लौटने लगे हैं।

लेकिन संकट अभी टला नही है, हमें सावधानी बरतते हुये कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। सावधानी बरतने के लिये निम्न बातों का ध्यान रखें......

  • हमेशा अपने हाथ किसी अच्छे साबुन या एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से कम से कम 20 सेकंड तक धोयें।
  • अन्य लोगो से पर्याप्त दैहिक दूरी बनाकर रखें।
  • खाँसते समय अपनी कोहनी मुँह पर रखकक खांसे।
  • अगर टिश्यू पेपर का उपयोग कर रहे हैं, इस्तेामाल के बाद ढक्कनदार कू़ड़ेदान में डालें।
  • बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनकर निकलें
  • जितना आप पूरा सहयोग करेंगे, उतना ही जल्दी आपको कोरोना से मुक्ति मिल जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनहित में जारी

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

कोरोना महामारी से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:  

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।  

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।  

https://brainly.in/question/16454498  

═══════════════════════════════════════════  

Write a essay on corona virus  

https://brainly.in/question/

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions