Jansadharan ko coronavirus Se bachane Ki chetavni dete Hue 30 35 shabdon Mein Ek Vigyapan taiyar Karen Hindi mein jansadharan ko Corona virus Se bachane Ki chetavni dete Hue 30 shabdon Mein Ek Vigyapan taiyar karne Karen Hindi mein
Answers
जनसाधारण को कोरोना वायरस से बचने की चेतावनी देते हुए विज्ञापन
सरकार की तरफ़ आप सभी जन साधारण के समक्ष इस विज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु आप सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
आप सब से विनती है , आप सब अपने घरों में सुरक्षित रहे और कोई भी घर का सदस्य बहार न निकले | लॉकडाउन का पालन करें |
देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनाए गए लॉकडाउन का पालन करें और नियमों का उल्ल्घंन न करें | घर पर रहे , घर, परिवार वह समाज और अपने को सुरक्षित रखे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें| यदि बहुत जरूरी कार्य है तो केवल घर का एक ही सदस्य घर से बहार निकले |
साथ में यह चेतावनी है , उल्ल्घंन करने वालों को जुर्माना , सज़ा दी जाएगी और देशद्रोही का नाम दिया जाएगा|
धन्यवाद |
जिला प्रशासन
शिमला |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/16365678
पत्र लेखन अपने मित्र को कोरोनावायरस के बारे में उपाय बताते हुए पत्र लिखे।