Hindi, asked by meethkanchan20812, 1 month ago

janvaro ki uchit dekhbhal karna ayashak hai swamat​

Answers

Answered by vanshikasindhu8
1

Answer:

प्रत्येक मनुष्य किसी न किसी खास शौक को अपनाता है जैसे कोई डाक टिकट एकत्रित करता है तो कोई विभिन्न प्रकार के सिक्कों को एकत्रित करते हुये अपने जीवन को व्यतीत कर देता है। ऐसे ही और भी अनेक शौक हैं परन्तु इन सब में कोई लोकप्रिय शौक है तो वह है अनेक प्रकार के जानवरों को पालने का। कुत्ता, बिल्ली, विभिन्न प्रकार के पक्षी या फिर रंगबिरंगी मछलियां आदि पालना एक लोकप्रिय शौक है।

प्राय: अधिकतर लोगों में कुत्ते बिल्ली पालने का शौक बहुत अधिक देखा गया है क्योंकि कुत्ता न केवल आपके घर की पहरेदारी करने के काम में आता है

बल्कि सभी जानवरों में सबसे ज्यादा वफादार व समझदार जानवर है, इसी कारण अधिकतर व्यक्ति इसे पालने का शौक रखते हैं।आप किसी भी जानवर को पालें, परन्तु उसकी देखभाल करना जितना उसके लिए आवश्यक है उससे अधिक आवश्यक आपके और आपके परिवार के लिए है क्योंकि जानवरों से विभिन्न प्रकार के रोग फैलने का भय रहता है। जानवरों से फैली गंदगी की सफाई संबंधी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।

– यदि आपने जानवर पाले हैं तो उनको एक निश्चित स्थान पर रखें ताकि वे समूचे घर में गंदगी न फैला सकें।

– उन के खाने-पीने के बरतन, ओढऩे, बिछाने के कपड़े आदि वस्तुएं अपनी वस्तुओं से अलग रखने चाहिए।

– जिस स्थान पर आपके जानवर रहते हों, वहां पर प्रत्येक दिन सफाई करें, सप्ताह में चार बार किसी अच्छे कीटनाशक से पोंछा लगायें।

– कुत्ते बिल्ली आदि जानवरों के बाल काफी झड़ते हैं इसलिए आपको चाहिये कि उनके बालों को घर पर इधर-उधर बिखरने न दें। बाल आपके खाने-पीने की वस्तु में जा सकते हैं जिससे आप भयंकर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

– जानवरों को समय-समय पर नहलाते रहना चाहिये।

– कुछ व्यक्तियों को जानवरों के बालों से बेहद एलर्जी रहती है इसलिए जहां तक हो सके, इनसे घर को साफ रखना चाहिए।

– यदि आप अपने कुत्ते को खुला छोड़ते हैं तो वह आपके सोफे, टेबल, पलंग, गद्दे, दरी, किचन आदि में गंदगी फैला सकता है इसलिए जहां तक हो सके, उन्हें बांधकर रखना चाहिए। खुले होने पर आपके घर आये मेहमानों आदि को दी गई वस्तुओं में मुंह डाल सकता है।

Similar questions