Hindi, asked by 6205308397, 3 months ago

'जरै बिरह ज्यों दीपक बातों' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

‘जरै बिरह ज्यों दीपक बातों’ पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है।

‘जरै बिरह ज्यों दीपक बातों’

अलंकार : उत्प्रेक्षा अलंकार

✎... उत्प्रेक्षा अलंकार में उपमान के ना होने पर उपमेय को ही उपमान मान लिया जाता है। अर्थात जहाँ पर अप्रस्तुत को प्रस्तुत मान लिया जाए। वहाँ पर उत्प्रेक्षा अलंकार प्रकट होता है। ऊपर दी गई पंक्ति में बिरह उपमेय और दीपक की बाती का उपमान मान लिया गया है, इसलिए यहां पर उत्प्रेक्षा अलंकार है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

सदा सवेरा', 'शून्य -श्याम' में कौन सा अलंकार है-

https://brainly.in/question/37007730

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।। कौन सा अलंकार है ?  

brainly.in/question/10504474  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions