Psychology, asked by rameshbishnoi99831, 6 months ago

जर्मनी की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की विस्तृत विवेचना कीजिए।​

Answers

Answered by preet563462
2

Answer:

जर्मनी की उच्च शिक्षा दुनियाभर में उत्कृष्ट मानी जाती है और जर्मन यूनिवर्सिटी की डिग्री को काफी ऊंचा रुतबा हासिल है। जर्मनी में मौजूद लगभग 400 विश्वविद्यालय छात्रों को अध्ययन और शोध के लिए बेहतरीन सुविधाएं देते हैं। ब्रिटिश मैगजीन ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की सूची में जर्मनी के 11 विश्वविद्यालयों को दुनिया की 200 बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में स्थान प्राप्त है।

प्रतिष्ठित संस्थानों का गढ़- जर्मनी में पश्चिमी यूरोप की कई जानी-मानी यूनिवर्सिटीज हैं। यहां के कुल 17 विश्वविद्यालयों का नाम दुनिया की 250 उत्कृष्ट यूनिवर्सिटीज की सूची में शामिल है। क्यू़ एस़ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2014-15 की रैंकिंग में 49वें स्थान पर थी। 50 नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ इसके नाम का जुड़ा होना इसकी प्रतिष्ठा को और भी बढ़ा देता है

Similar questions