जर्मपुर वह स्थान है जहां पर बाहचोल है
Answers
Answer:
उत्तर प्रदेश में रामपुर के सैफनी क्षेत्र में विधवा महिला का धर्मांतरण कराने और बालक का खतना करने के मामले की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के यूपी के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता मंगलवार को रामपुर पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
शाहबाद क्षेत्र के सैफनी के बैरूआ गांव में एक सिख विधवा महिला का धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। साथ ही उसके बच्चे का भी खतना करा दिया गया था। इस मामले का खुलासा गत दिवस हुआ था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बालक का खतना कराने के मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है।
आयोग ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। आयोग की ओर से यूपी के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता मंगलवार को रामपुर आएंगे। गुप्ता दोपहर ढाई बजे बैरूआ गांव पहुंचेंगे, जहां पर वह पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही पूरे मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी लेंगे।