Hindi, asked by SarahAsim, 4 months ago

जरा और ज़रा शब्द से वाक्य।​

Answers

Answered by Anonymous
27

\boxed{\huge\underline{\mathscr\purple{♡ANSWER♡}}}

जरा- पक्षी कहता क्या है जरा मुझे भी सुनाओ।

ज॒रा- कोई कहता, ज़रा जाकर तालाब से यह कपड़े तो धो ला।" -

  • brainlest Please ❤️✨
Answered by vikasbarman272
1

उस जरा व्यक्ति ने जाने अनजाने में कृष्ण को मारा था l

इस मटकी में अब ज़रा सा ही पानी शेष बचा है l

  • जरा: बुढ़ापा, कमजोरी, बुढ़ापा (मूल संस्कृत)
  • ज़रा: थोड़ा, कुछ, थोड़ा (मूल स्रोत अरबी)
  • समजातीय या श्रुति भिन्नार्थक शब्द वे शब्द होते हैं जिनका उच्चारण सुनने में तो एक सा लगता है परन्तु अर्थ भिन्न होता है, ऐसे शब्दों का उच्चारण बिल्कुल एक जैसा नहीं होता, परन्तु सुनने में एक जैसा लगता है। इन शब्दों के अर्थ भिन्न-भिन्न हैं, इन शब्दों को श्रुति भिन्नार्थक शब्द कहते हैं।
  • इन शब्दों में बहुत कम अंतर पाया जाता है और कभी-कभी भ्रम की स्थिति भी पैदा हो जाती है I
  • हमें इन शब्दों का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि शब्दों की मूल अर्थ के बिना हम उनका वाक्य में सही प्रयोग नहीं कर सकते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/18381438

https://brainly.in/question/23861137

#SPJ3

Similar questions