Hindi, asked by malkeetsingh76, 1 year ago

| जरूरी कार्य के लिए अवकाश पत्र लिखें-​

Answers

Answered by 491119hant
4

Answer:

सेवा मे

श्रीमति मुख्य अध्यापिका जी

school name

city

श्रीमति जी

सविनय निवेदन यह कि मैं आपके स्कूल में class का छात्र/छात्रा हूँ । आज मुझे घर पर जरूरी काम है ।इसलिए आज मै स्कूल नहीं आ सकता/सकती कृपया मुझे तीन दीन का अवकाश प्रदान करने का कषत करें ।

आपकी अति कृपा होगी ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य ।

नाम

कक्षा

Answered by Anonymous
3

Answer:

जरूरी काम के लिए अवकाश पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा: वर्ग शिक्षक

विशय: जरूरी काम के लिए छुट्टी

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में ९ वीं कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अवकाश मांगना चाहता हूं । दरअसल मुझे और मेरे परिवार को शादी में जाना है । इसीलिए हमें छुट्टी की जरूरत थी । शादी का समारोह 4 दिनों का है इसलिए हमें 4 दिन की छुट्टी चाहिए ।

अतः आप से नर्म निवेदन है कि हमें छुट्टी देने की कृपा करें इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।

आपका विश्वासी छात्र

अंकुश

कक्षा :९

क्रमांक : ०२

खंड : ( अ )

Similar questions