जरा सोच कर बताओ यदि मुझे परी मिल जाए तो .........
Answers
यदि परी मिल जाए तो
यदि मुझे परी मिल जाए तो मुझे उससे मिल कर बहुत ख़ुशी होगी | मैं उससे बहुत सारी बाते करूंगी | उसके बाद मैं उससे उसकी अपनी जादुई छड़ी से उसे इस दुनिया में सब को एक समान अधिकार देने की इच्छा मांगूँगी | मैं गरीबी और सभी बीमारियाँ खत्म करने की इच्छा माँगती। मैं सभी तरफ खुशियाँ और शांति फैला देती। समाज में फैला भ्रष्टाचार और जातिवाद खत्म करने की इच्छा मांगती | भ्रष्टाचार और जातिवाद के कारण बहुत सारे लोगों को बहुत सारे दुखों का सामना करना पड़ता है | मैं इस दुनिया में सब को एक समान अधिकार देने की इच्छा मांगती | कोई भी इंसान गरीब नहीं होता | सब के पास सब कुछ होता कोई रोटी के लिए नहीं तरसता | भ्रष्टाचार और जातिवाद के कारण बहुत सारे लोगों को बहुत सारे दुखों का सामना करना पड़ता है | | यह सब खत्म हो जाएगा सब जगह खुशियाँ होगी | मैं सभी तरफ खुशियाँ और शांति फैला देती। मैं आतंकवादियों को सज़ा दिलवाती और आतंकवाद समाप्त कर देती। गाँवों की सड़कें बनवाती, विद्यालय बनवाती और गाँवों को भी शहरों के समान बनवा देती। मैं, हर जगह हरियाली और शांति हो, ऐसी कामना माँगती। भटके हुए जानवरों के लिए, एक बड़ा घर बनवाती और उनका खुद ध्यान करती। एक सस्ता अस्पताल और दवाई की दुकान बनवाती ताकि ज़रूरतमंद लोग उसका लाभ ले सकें। मैं विश्व शांति की कामना करती।