Hindi, asked by MrudulaSMohan3963, 11 months ago

Jare ki jhuti per 100 word is explain

Answers

Answered by dcharan1150
0

जाड़े की छुट्टी |

Explanation:

जब वातावरण में ठंड का प्रकोप बढ़ता है तब बाहर जाना लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं | असहनीय ठंड के कारण बड़े-बड़ों की मुह से कप-कपि निकल जाती है तो, सोचिए की छोटे-छोटे स्कूल जातें बच्चों का क्या हाल होता होगा | इसी कारण के लिए ज्यादा ठंड के कारण जाड़े की छुट्टी दे दी जाती हैं ताकि बच्चे जलवायु अनुकूल होने के बाद पढ़ने को आयें |

इससे उनका शरीर भी खराब नहीं होता और पढ़ने को और भी ज्यादा मन करता हैं | वैसे स्कूल के दिनों  में छुट्टियों का आनंद कुछ अलग ही हैं | जाड़े की छुट्टी में देर तक सोना और सो कर उठने के बाद दोस्तों के साथ बाहर खेलने जाना इसका आनंद शायद शब्दों में भी बयान नहीं किया जा सकता हैं |

Similar questions