जत्रेतला अनुभव लिहा
Answers
Answered by
0
भारत देश अनेक संस्कृति और धर्मों का देश है अगर भारत को उत्सवो और मेलों का देश भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहां पर हर दिन कहीं ना कहीं कोई मेला आया उत्सव जरूर मनाया जाता है.
दशहरा के दिन हमारे विद्यालय की छुट्टी होने के कारण हम पूरे दिन मेले में ही रहते है. मेले वाले दिन हम सुबह-सुबह नए कपड़े पहन कर तैयार हो जाते हैं फिर मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूं फिर हम सब मिलकर मेले में जाते है. मेले में जाने के बाद हम खूब मस्ती करते हैं झूला झूलते हैं समोसे, कचोरी, गोलगप्पे खाते है.
मेले में कई प्रकार के कार्यक्रम होते है. उन सभी कार्यक्रमों को हम बड़े चाव से देखते है. मेले में कई जादूगर आते हैं जो कि जादू दिखाते है. पूरा मेला देखने के बाद हम शाम को घर लौट आते है.
Hope this helps you
______________________________________
Similar questions