Hindi, asked by roshanijadhav3012, 4 months ago

जतनी तथा जन्मभूमि स्वर्ग भी प्यारी होती है इस पर अपने विचार व्यका कीजिए​

Answers

Answered by Itz2minback
10

Answer:

जननी-जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ अर्थात् जननी (माता) और जन्मभूमि का स्थान स्वर्ग से भी श्रेष्ठ एवं महान है । हमारे वेद पुराण तथा धर्मग्रंथ सदियों से दोनों की महिमा का बखान करते रहे हैं ।

माता का प्यार, दुलार व वात्सल्य अतुलनीय है। इसी प्रकार जन्मभूमि की महत्ता हमारे समस्त भौतिक सुखों से कहीं अधिक है । लेखकों, कवियों व महामानवों ने जन्मभूमि की गरिमा और उसके गौरव को जन्मदात्री के तुल्य ही माना है ।

जिस प्रकार माता बच्चों को जन्म देती है तथा उनका लालन-पालन करती है, अनेक कष्टों को सहते हुए भी बालक की खुशी के लिए अपने सुखों का परित्याग करने में भी नहीं चूकती उसी प्रकार जन्मभूमि जन्मदात्री की भाँति ही अनाज उत्पन्न करती है ।

Answered by bkvipulyadav
0

Answer:

आप अपनी जन्मभूमि से कितना प्यार करते हैं तथा अपनी जन्मभूमि को स्वर्ग कैसे बनाएंगे

Similar questions