Hindi, asked by nirpatsingh8570, 1 month ago

जड़ के शीर्षस्थ प्रतिभाजी ऊतक को समझाइए​

Answers

Answered by pvelendra
1

Answer:

प्रमुख प्रकार के होते हैं - (१) विभाज्योतक (Meristematic) तथा (२) स्थाई ऊतक या अविभाज्योतक। विभाज्योतकों में विभाजन क्षमता पाई जाती है । यह ऊत्तक पौधे में वृद्धि और विकास के लिए उत्तरदायी होता है ।

विभाज्योतक प्रमुखतः तीन प्रकार पाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-

(i) शीर्ष विभाज्योत्तक (Apical meristem)

यह ऊत्तक पादप के शीर्ष भाग और जड़ों की कोशिकाओं में पाया जाता है!

यह उत्तक पौधे की "प्राथमिक वृद्धि" के लिए उत्तरदायी होता है!

(ii) पार्श्व विभाज्योत्तक (Lateral meristem)

यह तने और जङ की मोटाई के लिए उत्तरदायी होता है!

यह पौधे की "द्वितीयक वृद्धि" के लिए उत्तरदायी उत्तक है!

(iii) अन्तर्वेशी (intercalary meristem)

किसी पौधे की Node(गांठ) के पास नई शाखा /पत्तियों के निकलने के लिए उत्तरदायी उत्तक यही होता है!

स्थाई उत्तक भी दो प्रकार के होते हैं-

(i) Simple (साधारण उत्तक)

(ii) Complex(जटिल उत्तक)

Similar questions