Hindi, asked by karathikeya420, 1 month ago

जड़ी सितारों से है इसकी इसकी अंदर गुदड़ी है तो क्या ?​

Answers

Answered by moviesshinchan9
1

Answer:

जड़ी सितारों से इसकी है

चुनरी लाल रंग वाली

बड़ी भली है इसकी आँखेंमतवाली काली काली

यहाँ पर गुड़िया की रूप रेखा का वर्णन किया गया है। गुड़िया की चुनरी सितारों से जड़ी है। उसकी काली मतवाली आँखें बड़ी सुंदर लग रही हैं।

ऊपर से है बड़ी सलोनी

अंदर गुदड़ी है तो क्या?

ओ गुड़िया तू इस पल मेरे

शिशुमन पर विजयी माया।

बच्चे को पता है कि गुड़िया बेकार की चीजों से बनी है लेकिन फिर भी वह गुड़िया की सुंदरता से प्रभावित है। किसी भी नये खिलौने की तरह गुड़िया ने बच्चे का मन जीत लिया है।

Answered by suman5420
0

गुड़िया की चुनरी सितारों से जड़ी है। उसकी काली मतवाली आँखें बड़ी सुंदर लग रही हैं। बच्चे को पता है कि गुड़िया बेकार की चीजों से बनी है लेकिन फिर भी वह गुड़िया की सुंदरता से प्रभावित है। किसी भी नये खिलौने की तरह गुड़िया ने बच्चे का मन जीत लिया है।

Similar questions