जड़त्व किसे कहते हैं पांच उदाहरण सहित लिखिए
Answers
Answer:
Hope it helps you
Explanation:
वस्तु का वह गुण जिस कारण वह अपनी एक समान गति में होने वाले परिवर्तन का विरोध करती है , गति का जड़त्व कहलाता है। (a) चलती हुई बस अथवा रेलगाड़ी के अचानक रुकने पर उसमे बैठे यात्री आगे की ओर झुक जाते है :- चलती बस या रेलगाड़ी में यात्री भी गाडी की चाल से गति करता है।
जड़त्व किसे कहते हैं पांच उदाहरण सहित लिखिए |
Answer:
वस्तु का वह गुण जिस कारण वह अपनी एक समान गति में होने वाले परिवर्तन का विरोध करती है , गति का जड़त्व कहलाता है।
(1) लंबी कूद के खिलाड़ी कुछ दूर पहले दौड़कर छलांग लगाते हैं।
(2) चलते वाहन में एकाएक ब्रेक लगाने पर उसमे बैठा व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है।
(3) कंबल को छड़ से पीटने पर धूल के कण झड़ जाते हैं।
(4) पेड़ को हिलाने पर उसपर लगे फल गिरने लगते हैं।
(5) मोटर कार के एकाएक चलने पर उसमे बैठा व्यक्ति पीछे की ओर झुक जाता है।
#hopeithelps